प्रवेश आवदेन पत्र भरते समय ध्यान रखने योग्य बातें :
नवीन प्रवेश :
- स्नातक/स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए छात्राओं को सर्वप्रथम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा | विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट के आधार पर उनको प्रवेश दिया जायेगा |
- सभी प्रवेशार्थी आवदेन पत्र की समस्त प्रविष्टियों को सुस्पष्ट रूप से स्वयं भरे। जिन प्रविष्टियों से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है, अथवा जिनकी सूचना देना उनके लिए आवश्यक नहीं है, उन कालमो में (X) का चिन्ह लगा दे ।
- प्रवेश आवदेन पत्र में अपना वही नाम अंकित करे जो हाई स्कूल प्रमाण पत्र में है |
- प्रवेशार्थी अपना पासपोर्ट आकार का नवीनतम छाया चित्र (फोटो) प्रवेश आवेदन पत्र, परिचय पत्र पर यथा स्थान चिपकाएँ |
संलग्नकों का विवरण: स्नातक/स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं के प्रवेशार्थी प्रवेश आवदेन पत्र भरते समय निम्नलिखित प्रपत्र संलग्न करे। साक्षात्कार के समय समस्त मूल अभिलेख साथ लाना अनिवार्य है।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति
- जन्मतिथि के लिए हाई स्कूल का सत्यापित प्रमाण पत्र
- हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की सत्यापित अंक तालिका
- पिछड़ी जाति / अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के प्रवेशार्थी जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करे अन्यथा उनकी मेरिट सामान्य अभ्यर्थियों की भातिं निर्धारित की जाएगी |
- महाविद्यालय में प्रथम बार प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम संस्था से प्राप्त मूल स्थानान्तरण प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा । प्रवेश आवेदन पत्र जमा करते समय यदि किसी कारणवश स्थानान्तरण प्रमाण पत्र उपलब्ध न हो तो साक्षात्कार के समय भी प्रस्तुत किया जा सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी ने पूर्व परीक्षा को व्यक्तिगत छात्रा के रूप से उत्तीर्ण किया हो तो वह राजपत्रित अधिकारी/सांसद/विधायक आदि से मिला हुआ नवीनतम मूल चरित्र प्रमाण पत्र (६ माह से अधिक पुराना नहीं हो) की मूल प्रति संलग्न करे |
- यदि स्नातक में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी ने बांदा जनपद के अतिरिक्त किसी अन्य जनपद से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो स्थानान्तरण प्रमाण पत्र सम्बंधित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए।
- यदि स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी ने स्नातक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अतिरिक्त किसी अन्य विश्वविद्यालय से किया हो तो प्रवेश के समय माइग्रेशन प्रमाणपत्र जमा करे |
- शारीरिक विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
- स्वतंत्रता संग्राम/युद्द में मारे गए/अपंग सैनिक, भूतपूर्व सैनिक के पाल्य का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
विशेष : अपूर्ण आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे