Master of Arts
स्नातकोत्तर (कला संकाय) एम. ए. पूर्वार्ध:
समाजशास्त्र एवं हिंदी में ६०-६० सीटे है जिनमे मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाते है। जिन प्रवेशार्थी ने स्नातक स्तर पर हिंदी अथवा समाजशास्त्र के अध्ययन किया है, उन्हें वरीयता दी जाएगी। स्थान रिक्त रहने पर ऐसे प्रवेशार्थियों को भी एम. ए. हिंदी एवं समाजशास्त्र में प्रवेश दिया जा सकता है जिन्होंने स्नातक में इन विषयों का अध्ययन नहीं किया है। मेरिट सूचि में नाम आ जाने पर निर्धारित तिथि को साक्षात्कार हेतु समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ समिति के समक्ष उपस्थित होना एवं निर्धारित अवधि में शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जिन प्रवेशार्थियों ने स्नातक परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण नहीं की है उन्हें प्रवेश के पश्चात बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी में नामाकन करना अनिवार्य होगा। एम. ए. पूर्वार्ध में १००-१००- अंको के चार प्रशन पत्र होते है।